शिक्षक / व्याख्याता पंचायत का समयमान आदेश जारी ……पंचायत /नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने किया CEO का अभिनंदन

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला शाखा धमतरी ने  नवपदस्थ जिला पंचायत  सीईओ का स्वागत एवं अभिनंदन किया  । छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला शाखा धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर के नेतृत्व व,प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पारीक की विषेश उपस्थिति में जिले में नव पदस्थ जिला सीईओ रितेश कुमार अग्रवाल  से सौजन्य मुलाकात एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर संघ प्रतिनिधियों ने सीईओ से जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग के समस्याओं जिसमे शिक्षक पंचायत संवर्ग को प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया जिसकी काउंसलिंग तिथि स्थगित की गई थी,उसे पुनः काउंसलिंग कर पदस्थापना किए जाने,वरिष्ठता सूची का प्रकाशन दिनांक 1 अप्रैल 2018 की स्थिति में शीघ्र करते हुए नवीन पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने,लंबित एरियर्स भुगतान हेतु आवंटन राशि शीघ्र जारी करने, जिला स्तरीय परामर्शदात्री बैठक शीघ्र आहूत करने सहित अन्य मुद्दों के यथाशीघ्र निराकरण एवं जिले के शैक्षणिक गतिविधियों संबंधी सार्थक चर्चा किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज जिला पंचायत से जिले के  138 शिक्षक पंचायत एवं 57 व्याख्याता पंचायत संवर्ग का लंबित समयमान आदेश जारी हुआ। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ;प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पारीक, जिला सह सचिव डॉ आशीष नायक, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार साहू, जिला पदाधिकारीगण राजेंद्र यादव ,श्रीमती सविता छाटा, धमतरी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष गेवाराम नेताम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश पांडेय, धमतरी ब्लॉक सचिव योगेंद्र साहू सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close