कांग्रेस की धक्का मार रैली…पूछा सीना पीटने वाले अब चुप क्यों…? महंगााई से मर रही जनता को कौन देगा जवाब

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर– जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल डीजल महंगा होने के खिलाफ धक्का मार रैली निकाली। कांग्रेसियों ने साढ़े चार बजे गांधी चौक से देवकीनन्दन चौक तक मोटरसायकल को धक्का मार कर रैली निकाल कर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया।।कांग्रेस नेताओं ने राज्य और केन्द्र सरकार के जमकर नारेबाजी की। जिला प्रशासन को पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के बीच आम जनता की पीड़ा का अहसास कराया। कांग्रेसियों के अनोखे प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी,पार्षद और अन्य सहयोगी संगठन ने भी हिस्सा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

             धक्का मार रैली में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ,नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन विशेष रूप से शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में असफल हो चुकी है। आम जनता पर छद्म महंगाई को जानबूझकर लादा जा रहा है। जनता के मुंह से आह भी निकलना मुश्किल हो गया है।

                         पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि यूपीए सरकार के समय पेट्रोल डीजल की कीमत पैसे में बढ़ती थी..लेकिन अब रूपयों में बृद्धि हो रही है। तात्कालीन समय भाजपा नेता सड़क से लेकर सदन तक सीना पीट रहे थे।हाय तौबा मचाते और सदन नहीं चलने देते थे । क्या उन्हें अब 75 रुपये पेट्रोल और 65 रुपये प्रति लीटर डीज़ल सस्ता लगने लगा है। सवाल है कि क्या भाजपा नेता इसे महंगाई नही मानते है? जबकि अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मात्र 69 डॉलर प्रति बैरल है।

                                     अटल और विजय ने बताया कि एशियाई मुल्को में पेट्रोल और डीजल की सर्वाधिक कीमत भारत मे है..और गरीबी भी । सरकार प्रति लीटर 40 रुपये कोष में भर रही है ।जबकि महंगाई की मार से जनता का हाल बेहाल है।

       कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर अब अरुण जेटली,नरेंद्र मोदी,राजनाथ सिंह,सुषमा स्वराज,स्मृति ईरानी,उमा भारती रमन सिंह की चुप्पी समझ  से परे है।  अब सभी लोग मौनी बाबा बनकर बैठे है । ईंधन की कीमत बढ़ने से पूरे देश मे सभी वस्तुओं का मूल्य बढ़ रहा है।  गृहस्थ,किसान,मजदूर,मध्यम वर्ग,व्यापारी समेत सभी त्राहि त्राहि कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई से लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों ने आग लगाने का काम किया है।

                          कांग्रेस की धक्का मार रैली में प्रदेश सचिव पंकज सिंह,कृष्ण कुमार यादव,शेख गफ्फार,विजय पांडेय,रविन्द्र सिंह,अरुण तिवारी,राजेश पांडेय,राजेन्द्र शुक्ला,एल एन राव,शिवा मिश्रा,चित्रलेखा कंस्कार,तृप्ति चन्दा,तहरिमा,शुभ्रा चक्रवर्ती,ऋषि पांडेय,सुनील शुक्ला,शैलेन्द्र जायसवाल,तरु तिवारी,पंच राम सूर्यवंशी,अखिलेश बाजपाई,दीपांशु श्रीवास्तव,केशव गोरख,जुगल किशोर गोयल,राजेश शुक्ला,शेख इमामुद्दीन,विनय वैद्य,जावेद मेमन,आशीष गोयल,करम गोरख,पूरन लाल चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।

close