सफलता के लिए गुरू का मार्गदर्शन जरूरीः बाबा कल्याण दास

Chief Editor
2 Min Read

baba kalyan

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । आध्याम व्यापार हो या विज्ञानं हर क्षेत्र में सफलता के लिए गुरु का मार्ग दर्शन जरूरी है। ये उद्गार शुक्रवार को  पुण्य सलिला माँ नर्मदा नदी के किनारे कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर तपस्वी बाबा कल्याणदास ने प्रकट किये ।

उन्होंने देश भर के दूर- दूर से पहुंचे अनुयाइयो से कहा मानव का जन्म सहज है पर मानवीय गुणों का उसके जीवन में पदार्पण किसी गुरु के दिए ज्ञान से होता है ।उन्होंने कहा आज शहर में किसी प्यासे को पानी नसीब नहीं होता ।ऐसा ही कोई ग्रामीण पानी के लिए शहर में भटकता हुआ किसी विद्वान के घर पहुंचा वो पोथी पढ़ रहा था । बोला मैं पानी नहीं दे सकता मेरे पास कोई आदमी नहीं है । प्यास से व्याकुल ने कहा भाई आप ही थोड़ी देर के लिए आदमी बन जाओ और मुझे पानी पिला दे ।
अपने प्रवचन में बाबा कल्याण दास ने कहा धन से सुविधा मिलती है पर सुख नहीं । आज हर आदमी आशंकित है कल क्या होगा दरअसल इसका कारण उसका अहंकार है । जो पैसे पद के कारण है यदि अहंकार न हो तो। मानव जीवन सुखी रहेगा ।
इस अवसर पर साधू संत समाज और बुद्धिजीवी और श्रेष्ठीजन उपस्थित थे ।
close