शिक्षाकर्मियों को अब आदेश का इंतजार..संजय ने कहा…1 लाख 80 हजार शिक्षकों का सरकार करे फैसला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर–शिक्षाकर्मियों की 9 सूत्रीय मांग और उग्र आंदोलन के बाद राज्य सरकार की टीम राजस्थान पैटर्न को पढ़ने के बाद वापस आ गयी है। शिक्षक मोर्चा के संचालक संजय शर्मा ने बताया कि जो हमने बताया था सरकार की टीम ने वही पाया है। उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग को लेकर अब 9 सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगी।संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षाकर्मी पैटर्न का अध्ययन करने गयी टीम ने पाया कि 1971 संविधान संशोधन और नियम के तहत शिक्षाकर्मियों को संविलियन किया जा सकता है। संजय ने बताया कि हमारी मांग क्रमोन्नति वेतनमान की भी है। भ्रमण के दौरान टीम ने पाया है कि  राजस्थान में पहला क्रमोन्नत 9 साल में दूसरा 18 और तीसरा क्रमोन्नत 27 साल में देने का प्रावधान है।राजस्थान से टीम के लौटने के बाद संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षाकर्मियों की मांग है कि 1 लाख 80 शिक्षाकर्मियों की मांग को पूरा करे। सभी शिक्षाकर्मियों को राजस्थान मॉडल के अनुसार शासकीय संविलियन करे। राज्य शासन से अनुरोध है कि सभी शिक्षा कर्मियों को संविलियन और शासकीयकरण  के लिए आदेश जारी करे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close