हेडमास्टर – मिडिल स्कूल पद पर प्रमोशन के लिए काउंसलिंग 19 अप्रैल को

Chief Editor
2 Min Read

कोरबा । लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन रायपुर से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला कोरबा में प्रा0शा0प्रधान पाठक/उ.व.शि.(स्नातक) की अंतिम (संशोधित) वरिष्ठता सूची के अनुसार जिले में 559 प्रा0शा0प्रधान पाठक/उ.व.शि.(स्नातक) कार्यरत है। जिन्हें वरिष्ठता क्रम एवं आरक्षण रोस्टर के अनुसार मा0शा0 प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत किये जाने हेतु काउंसलिंग किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरबा जिले मे 513 मा0शा0 विद्यालयों में मा.शा.प्रधान पाठक के 296 पद रिक्त हैं। मा0शा0प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति हेतु संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रवती भवन रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार 19 मार्च  को प्रधान पाठक माध्यमिक शाला पद पर पदोन्नति हेतु काउंसलिग प्रस्तावित किया गया था। जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था।
लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन नया रायपुर के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग शैक्षणिक संवर्ग (राजपत्रित) सेवा भर्ती नियम 211 में संशोधन कर प्रधान पाठक पूर्व मा.शा. के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही जिला स्तर पर करने हेतु कलेक्टर को आयुक्त/संचालक का अधिकार प्रत्योजन करने के पश्चात जिला कलेक्टर को प्रतिस्थापित किया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा  प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के 296 रिक्त पदों पर पदोन्नति/पदांकन संबंधी कार्यवाही करने हेतु 19 अप्रेल की तिथि निर्धारित की गई है।काउंसलिंग स्थल/सूची की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायेगा।काउंसलिंग का क्रम इस प्रकार प्रस्तावित है- महिला विकलांग,   पुरूष विकलांग, महिला कर्मचारी काउंसलिंग सूची के वरिष्ठता क्रम में, पुरूष कर्मचारी काउंसलिंग सूची के वरिष्ठता क्रम मे। किसी शिक्षक का नाम काउंसलिंग के क्रम में आने पर अनुपस्थित होने की स्थिति में संबंधित शिक्षक को   काउंसलिंग के समाप्ति के पश्चात क्रमानुसार शिक्षक का कांउसलिंग किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close