मुख्यमंत्री डॉ रमन ने किया जगदलपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मीय स्वागत

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुष्प भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री कुछ देर विमानतल पर रूकने के बाद मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) के लिए रवाना हो गए, जहां पहुंचकर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) सहित अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया।जगदलपुर विमानतल पर राज्य शासन के उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, नगर निगम जगदलपुर के महापौर जतिन जायसवाल, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष लता  उसेंडी, नगर निगम के सभापति शेष नारायण तिवारी, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, बस्तर संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर,कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री यहां कुछ देर रूक कर हेलीकाप्टर से बीजापुर जिले के जांगला के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री इस अवसर पर बीजापुर के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे तथा केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे ।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close