शिक्षाकर्मी अपने अपने संघो की बैठक में हो रहे रिचार्ज….तोड़ने नही जोड़ने पर दे रहे बल

Chief Editor
7 Min Read
प्रतापपुर ।    छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक प्रतापपुर की बैठक का आयोजन सांस्कृतिक भवन प्रतापपुर में सम्पन्न हुआ।
छतीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई प्रतापपुर की बैठक प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में जिला उपाध्यक्ष चन्द्र देव चक्रधारी, जिला महामंत्री नागेन्द्र सिंह, जिला महा सचिव इन्द्रबली कुशवाहा ,  जिला  पदाधिकारी अनिल सिंह , अध्यक्ष कुन्दन मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियो की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि संविलयन  की मांग अब जल्द पूरी होने को है ।  हमारा दबाव सरकार पर बना हुआ है।  जरूरत पड़ने पर हम शासन से चर्चा को भी तैयार है ।  सभा को नागेन्द्र सिंह , चंद्रदेव चक्रधारी , बिनोद प्रजापति , हरवंश जायसवाल , इंद्रबली कुशवाहा , शिव शंकर सोनी , नाजनीन बेगम , देवालु राम , कमलेश्वर खाखा , दीपक झा रमेश तिवारी , हेम राजवाड़े , कुन्दन मिश्रा ने संबोधित किया । सभी  ने  संघ को मजबूत करने पर बल दिया  ।  सभी ने एक साथ पुराने उत्साह एवं समर्थन के साथ कार्य करने का फैसला किया  ।  इस  बैठक में सभी 24 संकुल के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में सभी ने एक स्वर में पुराने संघ के साथ ही और मजबूत एवं नवीन उत्साह के साथ कार्य करने का निर्णय लिया ।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल विकास खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन सिंह से मिल कर सहायक शिक्षक पंचायत की वरिष्टता सूची तैयार करने ,समयमान वेतन लगाने , सेवा पुस्तिका संधारित करने , पुनरीक्षित वेतन अनुसार वेतन निर्धारण करने , लम्बित वेतनबृद्धि लगाने इत्यादि विषयो पर विस्तृत चर्चा की ।  अधिकारी द्वारा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर नरेश प्रसाद , रमेश तिवारी ,अनिल सिंह , मोक्ष मदन केहरि , जयपाल पैकरा , राम जन्म सिंह , हेमंत कुमार , सोमपाल पैकरा , बृज किशोर शुक्ला ,काली नाथ सिंह , मनमोहन सिंह , शेष कुमार ठाकुर , सुजीत सिन्हा ,बहादुर राम ,जानकी यादव , विरोध राम ,हेम प्रकाश ,सीतू राम ,परमेश्वर राम , जगदीश राजवाड़े , टमेंश्वर सिंह ,प्रसन्न राम , शिव शंकर सोनी , मतीन्द्र कटियार , कमलेश्वर खाखा , अनिल कुमार गुप्ता , मनोज कुमार जायसवाल ,अमरेश्वर सूर्यवंशी ,मोहर साय , सुरजन राम तिर्की , सुशील खलखो , दीपक मिंज , सतीश गुप्ता , देवनंदन सिंह , बिकास कुमार गिरी , मनी लाल बेक , के पी राम , अजय कुमार यादव , देवालु राम , मान साय , राम फल राम , अर्जुन पैकरा ,तिलक धारी राम , गिरधर निराला , जयंत पाठक , मुनीर हसन ,राज कुमार यादव , ओंकार तिवारी , राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ,सिरीश चन्द्र कुशवाहा ,इंद्रबली कुशवाहा , चन्द्र देव चक्रधारी , लवकुश कुमार ,बिनोद कुमार प्रजापति , कुमारेश राय ,शिव धारी सिंह ,राम उग्रह दुबे , सुचित्रा मेहता ,प्रतिमा सिंह ,नाजनीन बेगम ,प्रेम शिला लकड़ा ,तिरमिला रात्रे , कु सबिता कोशरे ,मिश्री लाल गहरवरिया ,ईश्वरीय सिंह ,अर्चना ,  हरवंश जायसवाल ,दीपक झा ,सिमा सिदार , रविन्द्र सिंह ,मनोज कुमार साव ,कमल कांत , श्रवन ,अरविंद लकड़ा ,नैन साय पैकरा ,नागेन्द्र सिंह ,कुन्दन मिश्र ,संजय कुमार , धरम पाल रजक ,दिलेश्वर सिंह , नवल किशोर साहू सहित भारी संख्या में शिक्षक पंचायत उपस्थित रहे ।
संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ प्रतापपुर जिला सूरजपुर की संकुल स्तरीय बैठक
संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ब्लॉक इकाई प्रतापपुर में 13 अप्रैल को संकुल स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन के सभा कक्ष में प्रांतीय महामंत्री शहादत अली व ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार सिंह की अगुवाई में संपन्न हुई।संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्मपाल सिंह के द्वारा उपस्थित शिक्षाकर्मी साथियो को संयुक्त शिक्षकर्मी संघ के गठन पर विस्तार से जानकारी दी गई।  कृपालनाथ तिवारी ने  अपने उद्बोधन में कहा की  हमे सकारात्मक सोच के साथ संगठन में कार्य करना है और किसी व्यक्ति अथवा संघ के ऊपर कीचड़ उछालना नही ।  बल्कि हमे अपनी समस्याओ से निजात पाने लिए सामूहिक प्रयास करते रहना है। इस बैठक को नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के उप प्रांतीय प्रभारी बसंत प्रताप सिंह सहित उपेंद्र गुप्ता,अखिलेश पांडेय ,अजय कुशवाहा ,हाफिज खान,बहादुर खान ,सेराजुल हक़,गिरजा प्रसाद जायसवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मैं पूर्व में आपके साथ था आज भी आपके साथ हूँ और आने वाला समय में भी आपके साथ रहूँगा” और जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे पूर्व की तरह ही पूर्ण करूँगा। आगामी बैठक में संकुल एवं ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार सबके सहमति के आधार पर किया जायेगा।निरंकुशता का हमारे संगठन में कोई स्थान नही रहेगा। इस अवसर पर प्रान्त के महामंत्री शहादत अली भी उपस्थित रहे।
बैठक को सफल बनाने में शैलेष जायसवाल ,आनंद गुप्ता, जनार्दन गुप्ता,विनय तिवारी,हाफिज भईया, बहादुर खान,सीता राम,अविनाश तिवारी,शिव प्रताप यादव धर्मचंद’अरुण एक्का,दुर्गा शरण सिंह,संतोष राय,अनिल कुजूर,संतोष गुप्ता,धर्मपाल रजक,संजय महंत,सोबरन सिदार,अजित तिवारी,आशीश पटेल,नन्दलाल सिंह,मोती सिंह,विजय तिवारी,हेतराम,कामेश्वर सिंह,वीरेंदर पंकज,अनिल।सिंह,प्रवीण श्रीवास्तव अमिताभ कुमार पटवा, श्रवण कुमार,उज्जैन यादव,श्रीमती कुंती पांडेय,असरिता तिर्की,अनुराधा पंकज,पुष्पा तिग्गा,शीला भगत,मंदा देवी, के अतिरिक्त संकुल प्रतापपुर से काफी संख्या में महिला पुरुष शिक्षक भाई बहन ने सक्रिय सहयोग दिया।बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी का मोबाइल के द्वारा उद्बोधन हुआ।उन्होंने सभी का संयुक्त शिक्षकर्मी संगठन में स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। बैठक समाप्ति पश्चात सभी उपस्थित शिक्षाकर्मी साथी विकास खंड शिक्षा कार्यालय गये और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए।
close