राजघाट पर राहुल गांधी का उपवास, छोले-भटूरे खाकर आए कांग्रेसी नेता-बीजेपी ने कसा ताना

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-देश भर में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में उपवास कर रही है। उपवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के राजघाट में अनशन पर बैठे हैं।इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उपवास के ठीक पहले कांग्रेस के नेता छोले-भटूरे खाते हुए दिख रहे हैं।फोटो में कांग्रेसी नेता अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ एक रेस्टोरेंट में खाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह चांदनी चौक का चाइना राम रेस्टोरेंट है।इस तस्वीर को दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘वाह रे हमारे कांग्रेस नेता, लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और खुद एक रेस्टोरेंट में बैठ कर छोले भटूरे के मजे ले रहे हो। सही बेफ़क़ूफ बनाते हो।’

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अनशन के पहले छोले-भटूरे खाए। अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘हमारा सांकेतिक उपवास सुबह 10.30 से 4 बजे के बीच है।’लवली ने कहा है कि फोटोग्राफ सुबह आठ बजे से पहले का है और उनका उपवास सुबह 10.30 से शाम 4.30 के बीच था। उन्होंने कहा, ‘यह कोई अनिश्चितकालीन अनशन नहीं है। यही बीजेपी की गलत बात है कि ये लोग सही तरीके से देश चलाने की बजाय हमारे खाने पर ध्यान देते हैं।’वहीं दिल्ली में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कहा है, ‘इनकी मानसिकता ही खाने की है, ये भूखे नहीं रह सकते।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close