यूथ कांग्रेसियोंं ने निकाली साइकिल रैली…युवा नेताओं ने कहा…जुमलेबाज सरकार से जनता हलाकान

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—जिला युवा कांग्रेस केलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री की अगुवाई में शनिवार को यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेसियों की साइकिल रैली स्टेशन चौक से शुरू होकर स्टेशन चौक में ही खत्म हुई। इस दौरान युवा नेताओं ने तोरवा चौक ,भगत सिंह, गांधी चौक, जूना बिलासपुर ,गोल बाजार सदर बाजार  होते हुए देवकीनंदन चौक नेहरू चौक ,राजेंद्र नगर, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक ,सीएमडी कॉलेज, तारबाहर चौक को भ्रमण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              रैली समापन के बाद स्टेशन चौक में यूथ नेताओं ने जमकर बयानबाजी की। महेंद्र गंगोत्री प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय तेल योजना समुद्र तेल कूप खनन ठेका अंबानी को दिया गया है । फायदा कमाने के नाम पर कम तेल निकाल कर कृत्रिम अभाव पैदा किया जा रहा है। तेल महंगे दाम में बेचा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 25 से 30% प्रति लीटर पेट्रोल डीजल और मिट्टी तेल में वैट टैक्स लगाया जाता है। जिसके कारण दाम में अत्यधिक बढ़ोतरी हो जाती है।

                      महेन्द्र गंगातोरी ने कहा कि राज्य सरकार टैक्स हटा दे तो आम जनमानस को राहत मिलेगी। भावेन्द्र गंगोत्री और गौरव दुबे ने कहा कि यूपीए सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अत्यधिक होने के बावजूद सरकार आम जनता को कम दर में पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराती थी। आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल की कीमत बहुत कम होने के बावजूद केन्द्र सरकार सर्वाधिक मूल्य में पेट्रोल डीजल बेच रही है। इतना ही नहीं पेट्रोल और डीजल में 2 रूपए प्रति लीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के नाम पर अतिरिक्त टैक्स लिया जा रहा है।  स्वच्छता अभियान के नाम पर भी आम जनता को टेैक्सका भुगतान पेट्रोल डीजल खरीदते देना पड़ता है।

                    यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के जुमले से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। साइकल रैली में प्रमुख रूप से महेंद्र गंगोत्री ,भावेंद्र गंगोत्री, आशीष गोयल ,अशोक राज वाल, गौरव दुबे, गोलू चंदानी, कमल गुप्ता ,संत सर्वे, शंकर यादव, रेहान रजा, अमितेश राय, रंजीत सिंह ,सोहराब खान, रवि बोले, भूपेंद्र साहू ,ज्ञानेश्वर रामटेके, अर्पित केसरवानी, जयपाल निर्मलकर, विराज रजक, अभिलाष रजक ,दद्दू सोनकर ,लकी बोले ,एजाज इरानी, गौरव सिंह ठाकुर ,अभय पांडे ,सुरेश चौधरी ,योगेश यादव, सद्दाम खान ,ऋषभ गंगोत्री, खेताराम चौधरी, अंकित गंगोत्री, शुभम हंस, पुष्पराज सिंह, लोकेश नायक मौजूद थे।

close