भीषण गर्मी में स्कूल सुबह की पाली में लगाने की उठी मांग

Shri Mi
2 Min Read

बालोद।छ ग पं न नि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एव प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तेज़ी से बढ रही भीषण गर्मी के चलते जिले के समस्त शालाओ को सुबह लगाने के शीघ्र आदेश जारी करने की मांग छ ग पं न नि शिक्षक संघ ने जिले के कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से की है।जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने बढते गर्मी के चलते हीट एलर्ट जारी किया है ।तथा विभाग के निर्देश के अनुसार गर्मी को देखते हुए किसी भी संस्था को 11 बजे से 3 बजे तक खुला नही रखने निर्देश भी जारी किया गया है।तत्संबंध मे निर्देश के पश्चात कई जिले मे सुबह शाला संचालित करने आदेश भी जारी किया जा चुका है ।

जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ मे स्थानीय परीक्षा संचालित है।जिसका समय 8 बजे से 10.30 बजे तक है।पर संस्थाए 7 से 1 बजे तक लग रही है।वही जिले के हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी कक्षाओ की बोर्ड परीक्षा संपन्न हो चुकी है।कक्षा नवमी व ग्यारहवी की स्थानीय परीक्षा 12.30 से 3.30 बजे संपन्न कराई जा रही है,,पर संस्थाए 10 से 4 बजे तक लगाई जा रही है।

अतः राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथारिटी के निर्देश अनुरूप तथा बढती गर्मी के चलते जिले मे भी प्राथमिक,माध्यमिक,हाईस्कूल व हायर सेकंडरी समस्त संस्थाओ को सुबह 11 बजे तक संचालित करने के निर्देश जारी किए जाने की मांग जिला संघ ने की है।हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के स्थानीय शेष परीक्षा भी सुबह संपन्न करायी जाए ।जिससे विद्यार्थियो एवं सभी कर्मचारियो को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close