PM मोदी के बीजापुर दौरे की तैयारी,BSNL और बिजली वालों को मिली रवैया सुधारने की चेतावनी

Shri Mi
1 Min Read

prime minister,narendra modi,chhattisgarh , tour,bastar,bijapur,raman singh,prepration,april,2018,elections,bsnl,towers,electricity departmentबीजापुर।अपर मुख्य सचिव (गृह) छ.ग. शासन बी.वी.आर. सुब्रमणयम ने मंगलवार को बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री  के संभावित दौरा हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। गौरतलब है कि बीजापुर मंे दो स्थानों पर जिला मुख्यालय एवं आदर्श ग्राम पंचायत जांगला मंे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कई कार्यक्रम प्रस्तावित है सभी अपने अंतिम स्वरूप मंे है।अपर मुख्य सचिव ने हर कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने विद्युत एवं पी.ए. सिस्टम चुस्त दुरस्त रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी संभाग स्तर के अधिकारियों को निर्देेशित किया कि वे 06 अप्रैल से अनिवार्यतः अपना मुख्यालय बीजापुर सुनिश्चित करें। दूर संचार की लचर व्यवस्था से नाराज एसीएस सुब्रमणयम ने कहा कि बीएसएनएल को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला प्रबंधक टेलीफोन आठ अप्रैल से अपना मुख्यालय बीजापुर मंे रखे इसी प्रकार अधिक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को उन्होंने तत्काल अपना मुख्यालय बीजापुर सुनिश्चित करने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के हर कार्यक्रम का वन बाय वन व मिनट टू मिनट जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close