छत्तीसगढ़ की शार्ट फिल्म ” कान” फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित…उत्साह बढ़ाने सिंहदेव ने भेजी एक लाख की राशि

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बनाई गई शार्ट फिल्म स्पिलटिंग शोल्डर्स  का चयन कान फिल्म फेस्टिवल में कॉर्नर केटेगरी में स्क्रीनिंग के लिए चयन हुआ है ।  छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों को शुभकामनाएं दी हैं ।  साथ ही अपने वेतन की राशि से 1 लाख रुपए का चेक  उन्हें उत्साहवर्धन के लिए भेजा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इस बात पर प्रसन्नता जताई है कि फ्रांस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कान फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की शार्ट फिल्म स्पिलटिंग शोल्डर्स को शॉर्ट फिल्म कार्नर केटेगरी में स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर रूपेश कुमार और कलाकार छत्तीसगढ़ से हैं । साथ ही इसका निर्माण भी छत्तीसगढ़ में ही हुआ है । यह प्रदेशवासियों के साथ-साथ फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों एवं कला प्रेमियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है । श्री सिंहदेव ने फिल्म के डायरेक्टर एवं कलाकारों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है । साथ ही विधायक के रुप में अपने वेतन से एक लाख रुपए  की राशि का चेक सहयोग और टीम के उत्साहवर्धन हेतु प्रेषित किया है  । साथ ही भरोसा जताया है कि भविष्य में भी ऐसे अवसरों पर प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग प्राप्त होता रहेगा  । उन्होंने  उम्मीद जताई है कि प्रदेश के फिल्म निर्माण एवं कला से जुड़े लोग इस से प्रेरणा पाकर आगे आएंगे और देश  -प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।

Share This Article
close