शहर के बीच कामकाजी महिलाओँ को मिली हॉस्टल की सुविधा, वृद्धजन के लिए बनेगा अनुभव भवन

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । मंत्री अमर अग्रवाल ने सोमवार को  शहर के बृहस्पति बाजार स्थित वर्किंग वूमन हॉस्टल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्न सहायता अंतर्गत शेड निर्माण एवं उद्यान का लोकार्पण भी किया गया। साढ़े तीन करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल कामकाजी महिलाओं को बहुत ही कम शुल्क में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश के पहले वर्किंग हॉस्टल के लोकार्पण पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल से बहुत आसानी होगी। कम कीमत में ही उन्हें रहने की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ये इलाका बहुत कीमती है, यहां पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाकर निगम आय अर्जित कर सकता था। लेकिन हमारे लिये श्रमिकों और महिलाओँ का हित सर्वोपरि है। ये हॉस्टल शहर के बीचोंबीच स्थित है जिससे महिलाओं को सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश में पांच वर्किंग हॉस्टल बनने हैं जिनमें से बिलासपुर में बनकर तैयार भी हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि इस हॉस्टल में 120 महिलाओं के रुकने की क्षमता है। हॉस्टल में 3 बड़े डायनिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, एवं दो सौ वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। हॉस्टल में मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान की गई है। वर्किंग वूमन हॉस्टल का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को शहर के बीचोंबीच सुरक्षित , सर्वसुविधायुक्त एवं कम शुल्क में आवास प्रदान करना है। हॉस्टल के ठीक सामने नगर निगम द्वारा एक उद्यान भी विकसित किया गया है जहां हमर बिलासपुर का लोगो हॉस्टल परिसर की शोभा बढ़ाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्न सहायता योजना के तहत प्रतिदिन  चार सौ मजदूर गर्म भोजन का लाभ ले रहे हैं। शेड बन जाने से वे छाया में बैठकर तसल्ली से भोजन कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने वरिष्ठजनों के लिये वूमन हॉस्टल के पीछे भवन बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठजनों को वृद्ध नहीं मानता बल्कि उन्हें अऩुभवी मानता हूं इसलिये उनके लिये जो भवन बनेगा उसका नाम अनुभव भवन रखा जाएगा। मंत्री श्री अग्रवाल की इस घोषणा का वरिष्ठ नागरिकों ने ताली बजाकर स्वागत किया।  लोकार्पण के बाद मंत्रीअमर अग्रवाल, सांसद  लखन लाल साहू ,कलेक्टर पी दयानंद, महापौर किशोर राय ने श्रमिकों को भोजन भी परोसा और श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त  सौमिल रंजन चौबे, सभापति अशोक विधानी, पार्षद उमेश चंद्र कुमार, सहायक श्रमआयुक्त श्रीमती अनीता गुप्ता एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।

 

close