जिला अस्पताल में नन्हें बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई

Shri Mi
1 Min Read

♦सघन पल्स पोलियो अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ
महासमुंद।
सघन पल्स पोलियों अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ जिला अस्पताल खरोरा में विधायक डॉ विमल चोपड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, खरोरा सरपंच जब्बर चन्द्राकर एवं दाऊलाल चन्द्राकर ने नन्हें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.बी.मंगरूलकर ने सघन पल्स पोलियो अभियान के संबंध में बताया कि प्रत्येक बूथ में 11 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएगी।अभियान के तहत जिले के शून्य माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक, पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय दल द्वारा सभी विकासखण्डों में भ्रमण कर निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.आर.के. परदल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, संदीप ताम्रकार संदीप चन्द्राकर, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार, डॉ. निखिल गिरी गोस्वामी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close