न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी में SBI ने की 75% तक की कटौती

Shri Mi
1 Min Read

State Bank Of India, Sbi, Non-maintenance Of Average Minimum Balance,नईदिल्ली।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की स्थिति में ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है।एसबीआई के इस फैसले से बैंक के करीब 25 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा।मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खातों पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि को प्रति महीने 50 रुपये से कम कर 15 रुपये प्रति महीने कर दिया गया है वहीं अर्द्ध शहरी और ग्रामीण केंद्रों में मौजूद ब्रांचों के खातों पर ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि को 40 रुपये से घटाकर क्रमश: 12 और 10 रुपये कर दिया गया है।इस राशि में जीएसटी के तौर पर ली जाने वाली कर की रकम शामिल नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close