किलाबंदी कर बेटिकट रेल यात्रियों की पकड़-धकड़….. पकड़े गए सात सौ से ज्यादा लोग

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा एवं बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारियों के नेतृृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रियों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसी संदर्भ में  8 मार्च को कोरबा स्टेशन में एवं 9 मार्च को रायगढ एवं बिलासपुर स्टेशनों में किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएस) के.वी.रमना एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन के नेतृृत्व में चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ भी शामिल थे। यह अभियान उपरोक्त स्टेशनों से गुजरने वाली 47 गाडियों में चलाया गया।

इस अभियान से कुल 743 मामलों से 1,56,659 रूपये का जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 142 मामलों से 56,285 रूपये, अनियमित टिकट के 142 मामलों से 57,345 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 418 मामलों से 40,249 रूपये टिकट श्रेणी परिवर्तन के 26 मामलों से 1,730 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 15 मामलों से 1,050 रूपयेेे शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close