मोपका में सजी फगुआरों की टोली…फाग सुनने उमड़े लोग…चुनाव के पहले मस्तूरी विधायक ने भी किया गला साफ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर —मोपका स्थित अमोला विला कालोनी में भूमिहार ब्राहमण समाज ने फाग गायन और होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा जन प्रतिनिधियों समेत समाज के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। समारोह का आयोजन प्रशांत सिंह के आवास में किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      फाग गायन कार्यक्रम से पहले आयोजक प्रशांत सिंह ने समाज की तरफ से सभी लोगों का पांरपरिक तरीके से रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया। आरसमेटा गोपालनगर की फाग गायन टीम ने एस. बी. सिंह की अगुवाई में मनमोहक प्रस्तुती दी। एक से बढ़कर एक फाग गीत पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पाटलीपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के संचालक एसपी सिंह और उनके साथियों ने भी फाग गीत पेश किया।

                  मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने फाग गीत पेश कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर रंग गुलाल उडाए। कार्यक्रम में विशेष रूप से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह, भाजपा युवा मोर्चा के राकेश तिवारी, रौशन सिंह,प्रवीण झा, राम प्रताप सिंह, महमंद सहकारी समिति अध्यक्ष नागेन्द्र राय, मोपका सरपंच तिलक साहू, लिंगियाडीह उप सरपंच दिलीप पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार केशव शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक एस पी शुक्ला, देवरीखुर्द के एसआर टाटा, अमित शुक्ला, सीए आशीष गुप्ता, अजय साहू, नीतिश दीक्षित, अधिवक्ता राजेश कुमार कश्यप सहित भूमिहार ब्राहम्ण समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह सचिव शिरीष कुमार, संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सिंह, संस्थापक सचिव एस के राॅय, राकेश दीक्षित, अभयनारायण राय, रीतेश कुमार, नागेन्द्र राॅय रेलवे, राजीव कुमार एवं अमोलाविला कालोनी के निवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बिहार पूर्वांचल का प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा एवं ठंठई का भी लोगों ने आनंद उठाया।

close