बाल संरक्षण इकाई में होगी संविदा नियुक्ति, 19 मार्च तक जमा होंगे आवेदन

Chief Editor
2 Min Read

राजनांदगांव । महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई राजनांदगांव में एकीकृत बाल संरक्षण योजनान्तर्गत विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु 19 मार्च  तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इसके अंतर्गत शासकीय बालक सम्प्रेक्षण गृह बालक में परामर्शदाता के एक पद, परिवीक्षा अधिकारी के 2 पद, हाउस फादर के 2 पद, पैरामेडिकल स्टॉफ एक पद, स्टोर कीपर सह लेखापाल एक पद, रसोईया के एक पद, सहायक रसोईया एक पद, एवं हाउस कीपर के 1 पद पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इसी तरह शासकीय बालिका सम्प्रेक्षण गृह में परिवीक्षा अधिकारी के 1 पद, पैरामेडिकल स्टाफ के 1 पद तथा शासकीय विशेष गृह बालिका गृह में सहायक रसोईया के 1 पद पर संविदा नियुक्ति की जायेगी।
इन पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों 19 मार्च  तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव में पंजीकृत डाकस्पीड पोस्टकोरियर के माध्यम से अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।  इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेब साईट www.rajnandgaon.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा जिला कार्यालय राजनांदगांव, जिला पंचायत राजनांदगांव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजनांदगांव एवं जिला बाल संरक्षण इकाई राजनांदगांव के कार्यालयों में भी भर्ती के संबंध में नियमों एवं शर्तों की जानकारी चस्पा की गई है।

close