छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास को नोटिस जारी किया

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों में लेखापाल की सीधी भर्ती हेतु निकाले गये विज्ञापन में छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन अधिसूचना 29 नवम्बर 2012 के पालन के संबंध में संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास को स्वयं को अथवा सक्षम अधिकारियों को 27 फरवरी 2018 को शाम 4 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थिति होने का आग्रह किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगरीय निकाय में लेखापाल की सीधी भर्ती हेतु 12 फरवरी 2018 को जारी किये गये 103 पदों के विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च 2018 तक आमंत्रित किए गए हैं। जारी विज्ञापन में प्रत्येक नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों हेतु 01-01 पद अनारक्षित के लिए रखा गया है। आयोग ने नोटिस जारी कर यह जानकारी चाही है कि किस आधार पर अनारक्षित वर्ग के लिए पद रखे गये हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close