शिक्षाकर्मी के निधन पर संघ ने बढाया मदद का हाथ,परिवार को दी एक लाख की संवेदना राशि

Shri Mi
2 Min Read

नगरी।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक शाखा नगरी के द्वारा संवेदना योजना के तहत स्वर्गीय नोहर सिंह नेताम शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला कोर्रेमुडा संकुल केंद्र गट्टासिल्ली जिनका आकस्मिक निधन दिनांक 11 फरवरी को हो गया था। सरकार की असंवेदन शीलता के चलते शिक्षाकर्मियों को ग्रेच्युटी उपादान अर्जित अवकाश का नगदीकरण एवम अनुकम्पा का कोई प्रावधान नही है। जिससे शिक्षाकर्मी के परिवार को गम्भीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है। सरकारी उपेक्षा के बाद भी शिक्षाकर्मी परिवार अपने दिवंगत साथियों के मदद के लिए हर पल तैयार रहते है एवम अपने मृतक साथी के परिवार को श्रद्धांजलि स्वरूप संवेदना राशि प्रदान कर मानवता का परिचय देते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगरी विकासखण्ड के सभी 27 संकुलों के शिक्षक पंचायत साथियों एवम शिक्षकों के द्वारा 100000 रु (एक लाख रु) की राशि प्राप्त हुआ जिसे आज उनके गृह ग्राम टाँगापानी जाकर उनकी पत्नी को प्रदान कर संवेदना व्यक्त किया गया।

इस सहयोग के लिए ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल के द्वारा सभी साथियों एवम संकुल अध्यक्षों को आभार व्यक्त किया गया। एवम भविष्य में भी इसी प्रकार की सहयोग की कामना व्यक्त किया।आज के इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, सचिव टीकम सिन्हा,उपाध्यक्ष गिरधारी साहू, कोषाध्यक्ष तोमल साहू, सहसचिव सरजू साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष ललित शर्मा, संकुल अध्यक्ष मोहित साहू,वासुदेव यादव, ओमप्रकाश देव, डिकेश चिंडा, मिलाप देवांगन, ब्रम्हानंद नागेश, रोशन सार्वा, तरुण कुमार साहू,योगेंद्र कुमार साहू, जितेंद्र कुमार साहू, गोविंद भार्गव, खम्मन ध्रुव, देवीराम निषाद, जीवनलाल चेलक, खोरबाहरा राम साहू, चिन्तुराम कौशल, भुनेश्वर दिवाकर, दीपक टंडन आदि उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close