शिक्षाकर्मी मोर्चा 19 फरवरी को  दस्तावेजों के साथ कमेटी को सौंपेगा 9 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर । प्रदेश के शिक्षा कर्मियों की समस्याओँ और माँगों के निराकरण के लिए सरकार की ओर से मुख्सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के सचिव  ने शिक्षा कर्मी संगठनों से मांगों और समस्याओँ से संबंधित सुझाव मंगाए हैं। इसे लेकर गतिविधियां धीरे-धीरे तेज होती जा रही हैं। इस सिलसिलें में शिक्षक मोर्चा ने 19 फरवरी को कमेटी के सचिव के सामने तथ्यात्मक दस्तावेजों के साथ ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है।शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने कहा कि 19 फरवरी को मोर्चा द्वारा कमेटी के सचिव एवम संचालक पंचायत तारन प्रकाश सिंहा को संविलियनक्रमोन्नतिसातवाँ वेतनमानसमानुपातिक वेतनमान सहित 09 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा.हमारी मुख्य मांगों  में समान कार्य हेतु समान वेतन के आधार पर समस्त शिक्षक पं/न नि संवर्ग को शिक्षा व् आजा क वि में संविलियन, /शासकीयकरण करते हुवे क्रमोन्नति वेतनमान पर सातवाँ वेतनमान दिया जावे।डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए दो स्तरीय क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान जारी किया जावे। सहायक शिक्षक वर्ग को व्याख्याता,शिक्षक के अंतर के अनुपात में समानुपातिक वेतनमान दिया जावे। अप्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग के लिए प्रशिक्षण की पूर्ण व्यवस्था करते हुवेवर्तमान में उन्हें नियमित करते हुवे समयमान वेतनमान व् पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ दिया जावे साथ ही वेतनमान कटौती न किया जावे।  केबिनेट निर्णय का पालन करते हुवे शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य,प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति किया जावे। व्याख्याता,व्यायाम शिक्षक,उर्दू शिक्षको के पदोन्नति के लिए प्रावधान बनाकर पद स्वीकृत किया जावे। समग्र वेतन(मूल वेतन,महगाई भत्ता ) में सी पी एफ कटौती,व् 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षको की जी पी एफ कटौती किया जावे।  प्रदेश के अन्य कर्मचारियो व् शिक्षको के समान शिक्षक संवर्ग के लिए खुली स्थानांतरण नीति बनाया जावे। टेट व् डी एड के बिना अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान कर न्यनतम योग्यता के अभाव में चतुर्थ वर्ग पर भी अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे

सूत्रीय के अलावा अन्य साथियो की मांगो पर भी देंगे ज्ञापन
छतीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रदेश के समस्त शिक्षा कर्मियों साथियो से कहा है कि वे सूत्रीय मांग के अलावा अपनी व्यक्तिगत अन्य मांग का मांगपत्र संचालक पंचायत के नाम,,हमारे संघ के प्रांतीय पदाधिकारी व जिलाध्यक्षो को देवे,,ताकि 19 फरवरी को 09 सूत्रीय मांगों के अतिरिक्त प्रदेश स्तर व जिला स्तर की समस्याओं को प्रमुखता से मांग किया जा सके 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close