पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018:खेल के माध्यम से पुलिस अधिकारी अपने आप को स्वस्थ-फीट रखे-

Shri Mi

रायपुर।महानिदेशक जेल, होमगार्ड एवं अग्निशमन गिरधारी नायक ने शुक्रवार को पुलिसबेडमिंटन प्रतियोगिता 2018 का शुभारंभ पुलिस स्पोट्स काम्पलेक्स पुलिस लाइन रायपुर में किया। इस अवसर पर महानिदेशक गिरधारी नायक ने पुलिस अधिकारियों को खेल के माध्यम से अपने आपकों स्वस्थ्य एवं फिट रखने की सलाह दी। इस वैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ गिरधारी नायक और रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा प्रदर्शन मैच खेलकर किया गया। पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने वैंडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।शुक्रवार को हुए प्रतियोगिता के 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मैच में आर. पी. साय एवं आर. एस. नायक की टीम एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के एक मैच में धनंजय पाठक एवं अजीत गुप्ता की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक आर.एस. नायक, आर.पी. साय और कमाण्डेंट सुरक्षा वाहिनी एम.एल. कोटवानी सहित रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले से आये पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close