हसदेव जनयात्राः डॉ. महंत ने सरकार से पूछा- 10 लाख किसानों की जमीन कहाँ गई…….?

Chief Editor
2 Min Read

मनेन्द्रगढ़। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान सनिति के अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत की पहल पर हसदेव नदी के संरक्षण और जनजागरण के लिए हसदेव जनयात्रा निकाली गई है। जो हसदेव के उद्गम से शुरू होकर इसके संगम स्थल पर समाप्त होगी । यह यात्रा गुरूवार को मनेन्द्रगढ़ पहंची। जहां आयोजित एक सभा में डॉ. महंत ने छत्तीसगढ़ की रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ से 27 हजार बच्चियां गयब हैं, उनकी कोई खोजखबर क्यों नहीं ली जा रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

डा महन्त की हसदेव जन यात्रा बुधवार को हसदेव के उद्गम स्थल मेण्ड्रा गाँव से काग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया औऱ कांग्रेस के कई नेताओँ – कार्यकर्ताओँ की मौजूदगी में शुरू हुई थी। यह जनयात्रा  दूसरे दिन गुरूवार को  कुन्देली पटना होते हुये मनेन्द्रगढ़ पहुची ।मूढार की  आंमसभा मे डा महन्त ने कहा छत्तीसगढ़ से  27 हजार बालिकाए गायब हैं।सरकार उनकी कोई खोज खबर नही ले रही है । इसी तरह 45लाख किसान थे अब 35 लाख बचे हैं। 10लाख किसान की जमीन कहा है।किसानो को पानी नही दिया जा रहा है। उद्योगपतियो को बेचा जा रहा है।धारा 165को समाप्त कर अदानी अंबानी को जमीन दी जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कोरिया जिले को गोद लिया था ।लेकिन अब तक कुछ नही किया ।मेडिकल कालेज कहा है ?
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता – पूर्व मंत्री रामचन्द्र सिन्हदेव , पूर्व विधायक नोबल वर्मा, पूर्व विधायक चैनसिंह सामले , वेदान्ती तिवारी , प्रभा पटेल, अशोक जायसवाल , शैल्जा सिंग , योगेश शुक्ला , हरीश परसाई  भी उपस्थित थे ।

close