जोहानिसबर्ग वनडे में टीम इंडिया की हार,5 विकेट से साउथ अफ्रीका की जीत

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।जोहानिसबर्ग में हुए चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने छह मैचों की इस वनडे सीरीज में खुद को बनाए रखा है. बता दे कि भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है.वांडरर्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 289 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा.एक समय लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 7.2 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 43 रन बना लिए थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन, बारिश ने दस्तक दी और खेल रुक गया.बारिश रुकने के बाद अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 ओवर में 202 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 26 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 202 रन बना लिए और ये मैच 5 विकेट से जीत लिया.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब अगला वनडे 13 फरवरी को खेला जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close