वोडाफोन रेड के सबसे सस्ते Plan में 4,000 का Offer,साथ में Mobile बीमा भी

Shri Mi
3 Min Read

नईदिल्ली।JIO, Airtel के बाद वोडाफोन अपने सबसे सस्ते वोडाफोन रेड प्लान में 4,000 रुपए का ऑफर दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में 3,500 से ज्यादा ई-मैगजीन का सब्सक्रिप्शन 4 महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है। साथ ही इस प्लान में मोबाइल का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। वोडाफोन के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है कि यूजर एक दिन में 250 कॉल ही कर सकता है, वहीं एक सप्ताह में 1,200 कॉल कर सकता है। इससे ज्यादा कॉल करने पर यूजर को अलग से चार्ज देना होगा। इसके अलावा इसमें एक महीने के लिए 30GB डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान वोडाफोन के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। यह प्लान 399 रुपए महीने का है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Airtel कंपनी के 399 रुपए के प्लान में यूजर को एक महीने के लिए 20GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक के लिए एयरटेल विंक म्यूजिक फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा फ्री दी जा रही है। इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। वहीं एयरटेल के 499 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा इसमें 40GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन, एयरटेल विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर (मोबाइल का बीमा) दिया जा रहा है। यह एयरटेल के पोस्टपेड प्लान हैं।

JIO के सबसे सस्ते 309 रुपए के प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा एक शर्त के साथ दी जा रही है कि यूजर को हाई स्पीड का रोजाना 1GB डेटा मिलेगा। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड मैसेज की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं जियो के 409 रुपए के प्लान में यूजर को 20GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। बाकी सभी सुविधाएं 309 रुपए के प्लान वाली ही रहेंगी। यह जियो के पोस्टपेड प्लान हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close