शिक्षा कर्मियों की मांगो पर 15 दिन के भीतर कमेटी ने मंगाया सुझाव,CS की अध्यक्षता में हुई पहली मीटिंग

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।राज्य शासन की ओर से  पंचायत और नगरीय निकाय संवर्गाें के शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की पहली बैठक मंगलवार को  यहां आयोजित की गई। मुख्य सचिव  अजय सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में हुई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बैठक में निर्णय लिया गया कि इन संवर्गों के शिक्षकों के सभी संगठनों से उनकी मांगों के बारे में औचित्यपूर्ण अभिलेखों सहित 15 दिनों के भीतर पत्र आमंत्रित किया जाए। संबंधित संगठनों के द्वारा इस समय सीमा में यह पत्र संचालक पंचायत संचालनालय, इंद्रावती भवन नया रायपुर को भेजा जा सकता है। उनसे प्राप्त पत्रों पर समिति की आगामी बैठक में विचार कर उचित निराकरण किया जाएगा। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव  आर.पी. मंडल, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव  अमिताभ जैन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विकासशील, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के आयुक्त डॉ. रोहित यादव, संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश, संचालक पंचायत  तारण सिन्हा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

close