ट्यूशन टीचर की दरिंदगी, केजी2 की बच्ची को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chief Editor
2 Min Read
मुंगेली( आकाश दत्त मिश्रा)।  टीचरों के द्वारा स्टूडेंट्स  को पनिशमेंट दिए जाने की खबरे अक्सर आती है।  लेकिन कुछ टीचर्स अपने स्टूडेंट्स के साथ जानवरो जैसा बर्ताव करते है ।ऐसा ही एक वाक्या मुंगेली शहर में सामने आया। जिसमें पुलिस ने दो ट्यूशन टीचर को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक केजी2 कीएक  छात्रा  अपने घर के नज़दीक रहने वाली नीरजा पैगवार, और निशांत पैगवार के घर अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जाती है। 4 फरवरी रविवार को भी वह ट्यूशन पढ़ने गयी थी। जहाँ उसे नीरजा पैगवार के द्वारा पढ़ाया जा रहा था, इसी बीच कोई जरूरी काम आ जाने पर नीरजा पैगवार ने बच्ची को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी अपने बेटे निशांत पैगवार को दी और अपने काम मे व्यस्त हो गयी ।इसी बीच जब निशांत ने बच्ची से याद किये हुए लेशन को बोलकर बताने कहा तो उसने याद नही होने की बात कही। जिसपर निशांत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया और उसने स्टिक से बच्ची की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस पर निशांत की माँ नीरजा ने निशांत को समर्थन दिया  और खुद भी बच्ची की पिटाई की। लेकिन थोड़ी देर बाद जब उसने देखा कि पिटाई के असर से  बच्ची के शरीर पर निशान उभर आये है तब अविका  को उसके घर भेज दिया । बच्ची के परिजन शहर से बाहर थे और रविवार देर रात घर पहुचे तो रोटी बिलखती बिटिया के  सारे जख्म खुद अपनी आप बीती बयान कर रहे थे। सोमवार की सुबह अविका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर तत्काल पुलिस ने दोनों टीचर्स को गिरफ्तार कर अपने हिरासत में ले लिया, कोतवाली पुलिस के अनुसार इस मामले पर विवेचना जारी है ।जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
close