हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम दो अक्टूबर से होगा लागू,जेटली ने की थी घोषणा

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम को सरकार दो अक्टूबर से लॉन्च करेगी। इस स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में की थी। घोषणा के अनुसार सरकार 10 करोड़ परिवारों (करीब 50 करोड़ लोग) का सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य खर्चा उठाएगी।वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार की इस योजना से देश की 40 फीसदी आबादी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा था, ‘हमने हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है और अब 10 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी कार्यक्रम होगा।’

Join Our WhatsApp Group Join Now



इतना ही नहीं बजट भाषण के दौरान जेटली ने कहा था कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार मौजूदा जिला अस्पतालों को अपग्रेड करेगी और साथ ही 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी।जेटली ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार मौजूदा जिला अस्पतालों को अपग्रेड करेगी और साथ ही 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करेगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close