भटगांव के पैरावट में मिली लाश की हुई शिनाख्ती,पुलिस हवा में हाथ पैर मारते कर रही जांच

Shri Mi
3 Min Read
मुंगेली(आकाश दत्त मिश्रा)।भटगांव के खार में स्थित भवानी रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट के खेत पर रखे पैरावट में दफन लाश की पहचान  लुनिया कछार निवासी लोकेश पाटले के नाम से हुई है।लोकेश कालेज के द्वितीय वर्ष का छात्र था, वह 5 जनवरी से घर से गायब था 2 दिन तक कोई अता पता नही चलने से 7 जनवरी को उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। युवक की गुमशुदगी को हर बार की तरह इस बार भी सिटी कोतवाली पुलिस ने औपचारिकता के डिब्बे में डाल दिया।फलस्वरूप 30 जनवरी को लोकेश पाटले का शव भटगांव के  खार के अंदर स्थित साव धर्मादा ट्रस्ट के खेत के पैरावट में दफन पाया गया।लोकेश का शव जिस अवस्था मे पाया गया उसे देखकर ये तत्काल स्पष्ट हो गया कि लोकेश को जबरदस्त यातना दी गयी है।उसके बाद उसे मौत के घाट उतारा गया है।दोनो पैरों के टखने पर कसी रस्सियां और उसके गर्दन पर लगा फंदा  चीख चीख कर लोकेश के साथ हुई ज्याददतियो कि गवाही दे रहे थे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
cgwall.com के Facebook पेज से जुडने के लिए क्लिक करे




Join Our WhatsApp Group Join Now
मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारी के अनुसार औपचारिक जांच पड़ताल के बाद एकाएक मामले की फाइल अन्य जांच अधिकारियों के  हवाले आ चुकी है।जिनके पास शव बरामद होने के 3 दिन बाद भी मृतक की असल फ़ोटो और पूरी डिटेल उपलब्ध नही हो पाई है।मृतक की शिनाख्ती के बाद भी मृतक  का ब्योरा जांच अधिकारी के पास ना होना मामले की जटिलता और जांच अधिकारी पर कार्य के अधिक बोझ को दर्शाता है।काफी मशक्कत के बाद cgwall.com को मृतक की असल तस्वीर प्राप्त हो सकी।जो कि जांच अधिकारी के अनुसार स्वयं उनके पास नही है। हत्या के इस गम्भीर मामले में सिटी कोतवाली पुलिस की कछुआ चाल वाली जांच प्रक्रिया  सायबर और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मदद के बिना पूरी नही हो सकती इस बात से इनकार नही किया जा सकता।लेकिन व्यस्तता और कार्य के बोझ  को देखते हुए अधिकारियों को भी ऐसे मसले व्यस्त जांच अधिकारियों को सुलझाने देने की बजाय अन्य शाखाओं पर बैठे काबिल अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर अपनी काबिलियत साबित करने का मौका देना चाहिए।
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close