भूपेश बघेल का ट्वीट-छत्तीसगढ़ में कम हो रही खेती की जमीन,किसानों को बदहाल कर रही बीजेपी सरकार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में खेती की जमीन कम होती जा रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों की बदहाली के लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है।भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि आंकड़ें बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद कृषि भूमि कम हुई है। 2004 से 2013 के बीच करीब 52 लाख हेक्टेयर खेत खत्म हो गए।वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 37 लाख में से 27 लाख कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। भाजपा ने सुनियोजित तरीके से किसानों को बदहाल कर दिया है।31 महीने में 1334 किसानों ने आत्महत्या की और डॉ रमन सिंह सरकार दावा कर रही है कि किसान खुशहाल हैं.भूपेश ने लिखा कि बीजेपी सरकार किसानों की हत्यारी है’ मोदी स्कूल ऑफ जुमलेबाजी’ के छात्र रमन सिंह ने भी जुमलेबाजी में पीएचडी हासिल कर ली है. 2100 रूपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये हर वर्ष बोनस का वादा भी जुमला साबित हुआ. छग के किसान त्रस्त हैं और डॉ रमन सिंह सरकार तिहार मनाकर मस्त है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close