शिक्षाकर्मियों के संविलयन की मांग:सीएम डा.रमन ने संगठन को दिया निराकरण का आश्वासन

Shri Mi
2 Min Read





डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
खरसिया(रायगढ़)। छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सोमवार को खरसिया नगर (जिला रायगढ़) आगमन पर छ ग प न नि शिक्षक संघ खरसिया द्वारा जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के अगुवाई में शिक्षाकर्मियो के द्वारा संविलियन व स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन सौपकर निराकरण का मांग किया गया। ज्ञापन में शिक्षाकर्मियो की लंबित व बहुप्रतीक्षित मांग मूल विभाग शिक्षा एवं आजाक में मूल पद शिक्षक में संविलियन करने का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश में के मुख्यमंत्री  द्वारा संविलियन की घोषणा की जा चुकी हैं। जिसे छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र किया जावे।स्थानीय समस्याओ में गत 04 वर्ष से पदोन्नति नही होना,पिछले तीन माह से जिला में सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षा ब्लाक रायगढ़ ,पुसौर,बरमकेला, सारंगढ़ के शिक्षाकर्मियो को वेतन नही मिलना, अतिशेष सशिप का लंबित अवधि का वेतन एव विभिन्न प्रकार का एरियर्स लंबित होना, नगर पंचायत खरसिया के सीएमओ की उदासीनता से शिक्षाकर्मियो का नियमितीकरण, पुनरीक्षित – समयमान वेतनमान से लंबित है।



डीएड प्रशिक्षित को समयमान – पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करना आदि समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन में उल्लेख कर सौप गया। ज्ञापन लेते हुए मुख्यमंत्री  ने संविलियन सहित समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन प्रतिनिधिमंडल को दिया।प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रान्तीय पदाधिकारी गुरूदेव राठौर, जिला सचिव भोला शंकर पटेल, उपाध्यक्ष लकेश्वर राठौर, संयोजक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती किरण शर्मा, महासचिव पंचराम यादव, महामंत्री संतोष लाल सारथी, इंद्रदेव सिदार, दीपक राठौर, लव साहू,मनोज डनसेना, ठण्डाराम सिदार आदि पदाधिकारी शामिल थे।*

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close