जीएम से तिफरा फाटक खोलने की मांग…यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा..मौत का दूसरा नाम महाराणा प्रताप चौक

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

IMG-20180122-WA0060बिलासपुर— युवा कांग्रेस नेताओं ने आज जोन महाप्रबंधक से मुलाकात कर तिफरा रेल समपार फाटक खोलने की मांग की है। युवा कांग्रेस नेताओं ने जीएम से शहर में यातायात दबाव खासकर रायपुर मार्ग तिफरा ओव्हर ब्रिज के पास जाम की स्थिति से अवगत कराया। युवा कांग्रेसियों ने कहा कि तिफरा मार्ग में बढ़ते यातायात दबाव से जनता परेशान है। हाईकार्ट, तिफरा, सिरगिट्टी औद्योगिक कार्यालय, हाईटेक बस स्टेण्ड, सब्जी-फल मण्डी, डीपीएस स्कूल और  एलसीआईटी, इंजीयरिंग कालेज का भी हवाला दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव जावेद मेमन की अगुवाई में प्रतिनिधिमण्डल रेलवे जोन महाप्रबंधक सुनील सोईन से मिलकर तिफरा ओव्हरब्रिज समपार फाटक को खोलने की मांग की है। जावेद मेमन समेत यूथ नेताओं ने जीएम सुनील सोईन को बताया कि रायपुर मार्ग में यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। रेलवे ब्रिज सकरा होने के कारण आवागमन का वैकल्पिक मार्ग जरूरी है। जब तक जिला प्रशासन गई फ्लाई ओव्हर ब्रिज प्रारंभ नहीं होता है तब तक अस्थायी रूप से कटनी रेल मार्ग में तिफरा समपार फाटक को खोलना उचित होगा।

              जोन महाप्रबंधक सोईन ने युवा कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि मामले में पहल करेंगे। जनहित में रेलवे बोर्ड अधिकारियों को जानकारी देंगे। फाटक को खोलने की मांग करेंगे।

                  जावेद मेमन, आशीष गोयल, शिवा नायडू, ने बताया कि तिफरा समपार फाटक बंद होने से महाराणा प्रताप चौक से लेकर सिरगिट्टी तक जाम की स्थिति बन जाती है। यद्यपि पुलिस और जिला प्रशासन महाराणा प्रताप चौक में यातायात व्यवस्था की दिशा लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र तिफरा, सिरगिट्टी में रहने वाले समेत बिल्हा क्षेत्र के हजारो लोग तिफरा मार्ग से आवागमन करते है।  फाटक बंद होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल महाराणा प्रताप चौक हादसे का दूसरा नाम बन गया है।

                   प्रतिनिधिमंडल में जावेद मेमन, आशीष गोयल, शिवा नायडू, गोपाल दुबे, विनय वैद्य, दिनेश चंदानी, वकार खान, विक्की, बब्बर मेमन, शुभम् गेडाम, आबिद अली विशेष रूप से शामिल थे।

close