कलश स्थापना के साथ शुरू होगा सत्संग…कार्यालाय उद्घाटन के बाद …आयोजन समिति ने किया काम का बंटवारा..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

4b9c84c5-0ac6-41c8-bff6-55d9c00c611bबिलासपुर— रामकथा का आयोजन लालबहादुर शास्त्री मैदान में किया जाएगा। श्रद्धालु लोग 28 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच विजय कौशल महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का आनंद लेंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      रामकथा आयोजन को सफल बनाने लाल बहादुर शास्त्री शाला में राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक का आयोजन दोपहर 11 बजे किया गया। बैठक के पहले कार्यालय का उद्घाटन राम भक्त की हनुमान पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हनुमान चालीसा और आरती का पाठ किया।

                बैठक में रामकथा समितियों का गठन किया गया। कार्यकर्ताओं को दायित्व भी सौपें गए। संरक्षक, मार्गदर्शक मण्डल, परामर्श समिति, स्वागत समिति, कलश यात्रा, आरती समिति, महिला संयोजक समिति, पण्डाल व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था, प्रसाद वितरण, संत सेवा, अतिथि, उत्सव, भोजन, परिवहन, पार्किग, आवास, स्वच्छता, पादुका, पेयजल, चिकित्सा, कार्यालय समिति, प्रेस मीडिया, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य समितियों के सदस्यों को जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी।

                बैठक में आयोजन की भव्यता व्यवस्था समेत अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। 27 जनवरी को सुबह 9 बजे से श्रीराम मंदिर तिलक नगर से भव्य कलश यात्रा निकलने की जानकारी दी गयी।  समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कलश यात्रा तिलकनगर, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, करोना चौक, सदर बाजार, गोल बाजार और कोतवाली चौक से कथा स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल पहुंचेगी। कथा स्थल पर विधि विधान से कलश स्थापना और पूजा अर्चना, देव आव्हान के साथ श्री राम कथा की विधिवत् शुरूवात होगी।

                         श्रीराम कथा आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल , सांसद लखनलाल साहू, महापौर किशोर राय, डाॅ लक्ष्मण शरण मिश्र, रामचंद्र अग्रवाल, डाॅ जवाहर श्रीवास्तव, बजरंग केडिया, रामअवतार अग्रवाल, विनोद जैन, राजेश अग्रवाल, प्रकाश ग्वालानी, एस.पी. सिंह, विशेष संरक्षक होगें।  शनिवार को आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से गुलशन ऋषि, रामदेव कुमावत, बेनी गुप्ता, गोपाल शर्मा, प्रवीण दुबे, उमेश चंद्रकुमार, धीरेन्द्र केशरवानी, महेश दुबे, युगल शर्मा, महेन्द्र कश्यप, राकेश तिवारी, पंकज तिवारी, दीपक सिंह ठाकुर, डिम्पल सिंह, बंशी साहू, आलेख वर्मा, राकेश मिश्रा, अखिल वर्मा, लाला भाभा, रौशन सिंह समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे।

close