छवि सुधारने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी पुलिस,DGP ने VC के ज़रिए की समीक्षा

Shri Mi
4 Min Read

A793E36477F02691C22B6207163495B5रायपुर।पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त रेंज पुलिस महानिरीक्षकों, उप पुलिस महानिरीक्षकों एवं सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों कोे संबोधित करते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने चर्चा के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रकरणों में की गई कार्यवाही कीे अद्यतन स्थिति से अवगत कराने तथा विधानसभा सत्र के दौरान एवं पूर्व में जिलों द्वारा भेजे जाने वाली जानकारी को पुलिस अधीक्षक स्वयं विश्लेषण कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।पुलिस महानिदेशक ने सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं की जानकारी लेते हुए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नव वर्ष के प्रारंभ पर पूरे वर्ष की कार्ययोजना बनाते हुये अपराधों में संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कार्यवाही करने तथा पिछले वर्षो के लंबित प्रकरणों, गुम इंसानों और समंस वारंट पर प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पुलिस महानिदेशक ने दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को शीघ्र उपचार एवं आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रभावशाली कदम उठाने हेतु समझाईश देते हुये सुगम एवं सुरक्षित यातायात के ऊपरी तौर पर दिखने वाले विरोधाभाष को दूर करने के प्रयास हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया, साथ ही गुम बालक-बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा एवं महिलाओं व बच्चों के अपराधों में विशेष संवेदनशीलता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने पिछले दिनों आयोजित डीजीपी,/आईजीपी कांफ्रेस का उल्लेख करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सायबर अपराधों पर रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया, साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये सभी सायबर संबंधी अपराध, मानव तस्करी आदि के प्रकरणों पर गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बहुप्रचलित सोशल मीडिया का भी प्रयोग पुलिस की छवि सुधारने में किया जावें। इस अवसर उपस्थित सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों द्वारा अपने-अपने विभागों की समीक्षा कर पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये दिये गये कार्यो को समय-सीमा में गंभीरता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

    पुलिस महानिदेशक श्री उपाध्याय ने सभी जिलों के आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र ही आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु आश्वासन दिया, उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा गत वर्ष किये गये कार्य की सराहना करते हुये इस वर्ष भी लगन, संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन, डी.एम. अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, संजय पिल्ले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग/योजना प्रबंध/तकनीकी सेवाये आर.के. विज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात/रेल, टी.जे.लांगकुमेर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भर्ती एवं चयन, पवन देव, उप पुलिस महानिरीक्षक, योजना/प्रबंध एवं दूरसंचार बी.एन.मीना, उप पुलिस महानिरीक्षक, अअवि, एस.के. द्विवेदी सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close