सिंचाई विभाग के काम से बोरा संतुष्ट नहीं , समय पर काम नहीं हुए तो इंजीनियर पर होगी कार्रवाई

Chief Editor
1 Min Read

bora meatingबिलासपुर । जल संसाधन सचिव  सोनमणि बोरा ने बुधवार  को उनके बिलासपुर प्रवास के दौरान ’’प्रार्थना’’ सभागार में बिलासपुर संभाग में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की । बैठक में मुख्य अभियंता हसदेव कछार एस.के. अवधिया एवं  आर.एन. दिव्य मुख्य अभियंता हसदेव बांगो के साथ-साथ सभी अधीक्षण अभियंता कार्यपालन अभियंता तथा अनुविभागीय अधिकारी मौजूद थे।

श्री बोरा द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। समीक्षा में सिंचाई योजना के अंतर्गत स्वीकृत केलो, मनियारी एवं खारंग जलाशय में कमाण्ड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इन योजनाओं की निविदा कार्यवाही को तत्परता के साथ पूर्ण कर अविलंब कार्य आरंभ करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा कार्यपालन अभियंता वार वर्ष 2017-18 के निर्धारित सिंचाई क्षमता लक्ष्य और प्रगति की समीक्षा की गई। सचिव द्वारा सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में तत्परता के साथ संपादित करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने निर्माण कार्यों में लापरवाही अथवा गुणवत्ता में कमी पायी जाने पर संबंधित अभियंताओं के विरूद्ध उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही।

close