मोबाईल में मिलेगी भू-अभिलेख में परिवर्तन और राजस्व न्यायालय में पेशी तारीख की सूचना

Shri Mi
2 Min Read

cg_gov_logoरायपुर।राजस्व विभाग में मोबाईल नम्बर पंजीयन कराने वाले भू-स्वामियों को उनके जमीन के दस्तोवजों में किसी भी तरह के परिवर्तन की सूचना मोबाईल संदेश (एस.एम.एस.) द्वारा प्राप्त होगी। इसके साथ ही भूमि के संबंध में राज्य के किसी भी राजस्व न्यायालय में प्ररकण दर्ज होने एवं प्रकरणांे की सुनवाई के लिए निर्धारित तारीख की सूचना भी मोबाईल संदेश से प्राप्त होगी। राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा भूमि स्वामियों-पक्षकारों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर संदेश भेजने के लिए साफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। राजस्व के कुल 88 लाख भूमि स्वामियों में से 25 लाख 21 हजार भू-स्वामियों ने अपना मोबाइल नम्बर संबंधित क्षेत्र के पटवारी के माध्यम से पंजीकृत करवा लिया है। जिन भू-धारकों ने अपना मोबाइल नम्बर राजस्व विभाग में पंजीकृत नहीं कराया है, वे अपना मोबाइल नम्बर पटवारी के समक्ष पंजीयन करवा सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए इस व्यवस्था के चलते भू स्वामियों को उनके जमीन के दस्तावेज में हुए किसी भी प्रकार के परिवर्तन, राज्य के किसी भी राजस्व न्यायालय में उनके विरूद्ध दर्ज प्रकरण, प्रकरण की पेशी तारीख की सूचना मोबाइल पर मिलेगी और वह यथा समय सक्षम अधिकारी के सामने अपना पक्ष रख सकेगा। राजस्व विभाग के भुइंया साफ्टवेयर में भू-स्वामियों के मोबाइल नम्बरों की प्रविष्टि की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close