मिशन पूर्वोत्तर पर शाह,बोले-त्रिपुरा में CPM सरकार की उल्टी गिनती शुरू

Shri Mi
2 Min Read

amit_shah_clarifies360नईदिल्ली।पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है।पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह इस प्रचार अभियान की अगुवाई कर रहे हैं।रविवार को त्रिपुरा के अगरतला में शाह ने चुनावी बिगूल फूंकते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की सरकार के खिलाफ हमला बोला।शाह ने कहा कि राज्य में सीपीएम की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।बीजेपी प्रेसिडेंट ने कहा, ‘बीजेपी मार्च में राज्य में सरकार बनाएगी। अगर भ्रष्टाचारी जमीन के अंदर भी छिपे होंगे तब बीजेपी उन्हें जमीन खोद कर बाहर निकालेगी।’राज्य के मुख्यमंत्री माणिक सरकार को सीधे निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 25 सालों के दौरान कुछ नहीं किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा, ‘राज्य में 7 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हैं जबकि राज्य की कुल आबादी 37 लाख ही है। स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदतर है। यह वह काम है, जिसे पिछले 25 साल में किया गया है।’शाह ने कहा, ‘मैं माणिक सरकार को बताना चाहता हूं कि बीजेपी हिंसा के सामने घुटने नहीं टेकेगी। आप जितनी भी हिंसा नहीं फैलाएंगे, कमल उतनी ही जल्दी खिलेगा।’

तीनों राज्यों के विधानसभा का कार्यकाल मार्च महीने में खत्म हो रहा है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में दर्ज करने के बाद बीजेपी ‘मिशन पूर्वोत्तर’ पर काम शुरू कर चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close