धर्मस्व सचिव सोनमणि बोरा ने राजिम कुंभ मेला की तैयारियों का लिया जायजा

Shri Mi
2 Min Read

718AF54832784BD3F7DDBEA355C0CD34राजिम।जल संसाधन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग केे सचिव सोनमणि बोरा ने गुरूवार को राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारियों का जायजा लिया तथा मेला क्षेत्र में जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य मंच, लक्ष्मण झूला, लोमस ऋषि आश्रम, कुलेश्वर महादेव मंदिर एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का अवलोकन भी किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व सौंपे गये है उन्हें समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। लक्ष्मण झूला को मजबूत एवं आकर्षक बनाने के संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही निर्माण कार्य को बरसात के पूर्व अर्थात जून-जुलाई तक पूरा करने कहा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

धर्मस्व सचिव ने कहा कि धर्म एवं आस्था के प्रतीक राजिम कुंभ में हजारों लोग आते है, अतः उनकी सुरक्षा एवं सहुलियतों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां किया जाए। उन्होंने राजिम को धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अंत्यंत महत्वपूर्ण स्थल बताते हुए कहा कि राजिम कुंभ क्षेत्र को व्यापक कार्य योजना बनाकर विकसित किया जायेगा।

सचिव बोरा ने राजीवलोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर व कल्पवास का दर्शन भी किये। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता एच.आर. कुटारे, मुख्य अभियंता जयंत पवार, एस.पी. भगत, संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close