शिक्षाकर्मियों को समय पर वेतन दें,पर्याप्त है आबंटन..पंचायत संचालक ने सभी CEO को लिखा पत्र

Shri Mi
3 Min Read

indravati_bhavan_directorateरायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत संचालक ने शिक्षाकर्मियों को वेतन का नियमित भुगतान करने के लिए सभी जिला पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखा है।जिसमें कहा गया है कि वेतन भत्तों के भुगतान के लिए आबंटन उपलब्ध कर दिया गया है।जिससे अब समय पर भुगतान किया जा सकता है।पंचायत संचालक का यह पत्र शिक्षाकर्मी संगठन के नेताओं से चर्चा करनें के बाद जारी किया गया है।पंचायत संचालक तारन प्रकाश सिन्हा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में पदसथ शिक्षक(पंचायत) संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन भत्तों हेतु स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त आबंटन इस संचालनालय द्वारा विभिनन मदों में प्रदेश की सभी जिला पंचायतों को उपलब्ध करा दिया गया है।इसके बावजूद मीडिया एवं संघों के जरिए जानकारी मिल रही है कि कुछ जगह वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।शिक्षाकर्मियों को नियमित वेतन भुगतान के लिए पिछले 15 दिसंबर को दिशा निर्देश जारी किए गए है।कोषालय के सर्वर से यह पता चल रहा है कि जिलों में वेतन भुगतान के लिए पर्याप्त आबंटन उपलब्ध है।इसके बावजूद कर्मचारियांे को वेतन भुगतान नहीं किया जाना उचित नहीं है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

संचालक पंचायत नें निर्देंश दिया है कि अविलंब राशि आहरण कर वेतन भुगतान करें।यदि कोई तकनीकि समस्या है तो सुस्पष्ट रूप से अवगत कराएं।पिछले नवंबर में वेतन भत्तों के संबंध में सभी जिला पंचायतों से ईमेल के जरिए जानकारी मांगी गयी थी लेकिन कई जिला पंचायतों ने या तो जानकारी नहीं भेजी या देर से भेजी या फिर आधी अधूरी जानकारी भेजी जिससे वस्तु स्थिति सुस्पष्ट नहीं हो सकी।

वेतन भत्तों की संबंध में छः जनवरी तक जानकारी अनिवार्य रूप से देने कहा गया है।गौरतलब है कि गुरूवार को ही पंचायत संचालक ने शिक्षाकर्मियों की समस्याओं के संबंध में संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की थी।जिसमें नियमित रूप् से वेतन भुगतान न होने की बात प्रमुख रूप से उठाई गई थी। जिसके मद्देनजर गुरूवार को ही पंचायत संचालक ने यह पत्र जारी कर दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close