अब ऑनलाइन होंगे शिक्षाकर्मियों के तबादले,समय पर वेतन के लिए जारी होंगे सर्कुलर

Shri Mi
3 Min Read

shikshakarmi_meetरायपुर।गुरुवार को शिक्षाकर्मी संगठन के साथ पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा की बैठक हुई।बैठक में विभाग स्तर पर शिक्षाकर्मियों की पुरानी कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने दिया।डायरेक्टर पंचायत तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्नाथानंतरण की प्रक्रिया को आनलाइन बनाया जाएगा।इसके अलावा चर्चा को लेकर एक गाइडलाइन जारी की जाएगी और हर महीने एक बैठक आयोजित की जाएगी।उनहोंने समय पर वेतन के भुगतान और अंशदायी पेंशन दिए जाने को लेकर एक सर्कुलर जारी करने की बात कही है और कहा कि इन दोनों कामॆं के लिए जल्द ही जिला और जनपद पंचायत को पत्र लिखा जाएगा और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।डायरेक्टर ने कहा कि आवंटन उपलब्धता के बाद भी अगर अलग वेतन का भुगतान नहीं किया गया या देरी की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पदोन्नति के मामले पर डायरेक्टर पंचायत तारण प्रकाश सिन्हा ने शिक्षाकर्मी पंचायत मोर्चा को आश्वास्त किया है कि इस संदर्भ में शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर नियत शिक्षकों की संख्या रखकर बाकी प्रमोशन पोस्ट की सूची जारी करने को कहा जायेगा। दरअसल शिक्षा विभाग की तरफ से प्रमोशन पोस्ट की सूची नहीं दी जाती, जिसकी वजह कई बार शिक्षाकर्मियों का प्रमोशन नहीं हो पाता, लेकिन नये आश्वासन के बाद शिक्षाकर्मियों की उम्मीदें बढ़ेगी।

Watch Video

इसके अलावा तीन संतान होने पर होने वाली कार्रवाई के मुद्दे पर पंचायत विभाग ने निर्देश जारी करने की बात कही है और परामर्शदातृि समिति की हर माह बैठक करने और उसकी रिपोर्टिंग देने के साथ-साथ अप्रिशिक्षित शिक्षाकर्मियों को भी वेतनमान का लाभ दिये जाने जैसे बिंदुओं पर पंचायत विभाग की तरफ से अपने स्तर पर जल्द कार्रवाई की जाने की बात इस बैठक मे हुई।

बुधवार को हुई इस बैठक मोर्चा संचालक वीरेंद्र दुबे शामिल हुए।इस्ङ्के अलावा बैठक मे सुधीर प्रधान, शैलेन्द्र पारीक, आयुष पिल्ले, सुखनंदन साहू, नारायण चौधरी, ओमप्रकाश सोनकला, नंदकुमार साहू, उपेंद्र साहू, रूपेश सोनी, विनोद यादव, राजेश साहू, आदित्य गौरव साहू, खिलावन वर्मा, राधे पटेल, जितेंद सिंहा, देवेन्द मिर्चे, मनीष अवसरिया, दीपक शर्मा, आदि चर्चा में मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close