छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल:10वी-12वी परीक्षा का टाइम टेबल जारी

Shri Mi
2 Min Read

OPENरायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी मुख्य/अवसर परीक्षा 2018 के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा 28 मार्च से 21 अप्रैल 2018 तक होगी। हाई स्कूल परीक्षा 03 अपै्रल से शुरू होकर 23 अपै्रल 2018 तक चलेगी। परीक्षा का समय सवेरे 08 बजे से पूर्वान्ह 11.15 बजे तक 3.15 घंटा निर्धारित है। समय-सारिणी कार्यालय की वेबसाईट www.cgsos.co.in पर अपलोड कर दी गई है।विद्यार्थी 08 जनवरी के बाद अपने अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क कर समय-सारिणी की जानकारी ले सकते हैं।निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार हायर सेकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत पहला प्रश्न पत्र 28 मार्च को गृह विज्ञान विषय का होगा। इसी तरह 31 मार्च को रसायन विषय, 04 अपै्रल को भौतिक विषय, छह अपै्रल को जीव विज्ञान तथा सात अपै्रल को वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसमें नौ अपै्रल को राजनीति शास्त्र, 10 अप्रैल को लेखांकन, 11 अपै्रल को इतिहास, 12 अपै्रल को गणित और तेरह अपै्रल को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह 17 अपै्रल को भूगोल विषय, 19 अपै्रल को अंग्रेजी विषय और 21 अपै्रल को हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में पहला प्रश्न पत्र तीन अपै्रल को विज्ञान विषय का होगा। इसी तरह पांच अपै्रल को गृह विज्ञान विषय, सात अपै्रल को संस्कृत विषय, 10 अपै्रल को गणित विषय, 11 अपै्रल को मराठी/उर्दू विषय और 12 अपै्रल को व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसमें 16 अपै्रल को अंग्रेजी विषय, 18 अपै्रल को हिन्दी विषय, 20 अपै्रल को अर्थशास्त्र और 23 अपै्रल को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-6002017 तथा 6002018 से सम्पर्क की जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close