रजनीकांत ने लॉन्च की वेबसाइट,लोगों से की खास अपील

Shri Mi
2 Min Read

62-rajinikanth_5नईदिल्ली।सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन लॉंच की है। इसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लोगों से खुद से जुड़ने की अपील की है। इससे रजनीकांत ने असमंजस की स्थिति समाप्त करते हुए बीते रविवार को राजनीति में आने का ऐलान करते हुए कहा कि वह खुद की पार्टी का गठन करेंगे जो राज्य में अगले विधानसभा चुनावों की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दरअसल 67 वर्ष के हो चुके रजनीकांत ने अब ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उसमें अपने प्रशंसकों से कहा कि उन्होंने एक वेबसाइट बनाई है। जिसमें सभी लोगों को एक साथ लाया जा सके। इसलिए लोग अपनी वोटर आईडी का इस्तेमाल कर वेबसाइट पर पंजीकरण कराएं।

बता दें कि रजनीकांत की घोषणा से अभिनेता के राजनीतिक क्षेत्र में उतरने को लेकर दो दशकों की अटकलबाजी पर विराम लग गया है। प्रशंसकों की जोरदार तालियों के बीच 67 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से राजनीति में प्रवेश कर रहा हूं।’ राजनीति में ईमानदारी और सुशासन के विचार के साथ आए रजनीकांत ने कहा, ‘सब कुछ बदलना होगा’ और ऐसी ‘आध्यात्मिक राजनीति’ की शुरुआत किए जाने की जरूरत है जिसमें पारदर्शिता हो और किसी जाति या धर्म का कोई रंग नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘यही मेरा उद्देश्य और इच्छा है।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close