दबंगों ने तोड़ दिए खेत के तार – खंभे, कलेक्टर ने एसडीएम को कहा- कार्रवाई करें

Chief Editor
2 Min Read

dabangबिलासपुर, ।  कलेक्टर  पी दयानंद ने सोमवार को  मंथन सभागार में जनदर्शन में आये आवेदनों का निराकरण किया। जनदर्शन में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुये। बिल्हा के अक्षत सिंह ठाकुर ने गौतम विहार से शुभम विहार तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता से संबंधित शिकायत सौंपी। आवेदन में सड़क निर्माण की जांच की मांग की गयी जिस पर कलेक्टर बिल्हा सीईओ को जांच करने के निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह सेवानिवृत्त शिक्षक  जगन्नाथ प्रसाद ने आवेदन में बताया कि उनके खेत में सुरक्षा के लिये तार एवं खंभे लगाये गये थे जिसे दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसडीएम बिलासपुर को कार्रवाई के निर्देश दिये। तखतपुर के ग्राम जरौंधा निवासी कन्हैया लाल ने जमीन के रकबा में पटवारी रिकॉर्ड में दुरुस्त कराने की मांग की। इस पर दयानंद ने तखतपुर तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। तखतपुर के ग्राम बीजा निवासी नरेंद्र कुमार पाठक ने शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर मकान निर्माण की शिकायत की जिस पर तहसीलदार तखतपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। ग्राम संबलपुर निवासी  सालिकराम ने अरपा भैंसाझार परियोजना नहर निर्माण हेतु अर्जित भूमि के राशि वितरण की मांग की, जिस पर  दयानंद ने एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। जनदर्शन में अपर कलेक्टर केडी कुंजाम, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दकी भी मौजूद रहीं।

close