चकरभाठा हवाई पट्टी का होगा विस्तार,सीएस से मिले मुख्य लेफ्टिनेंट जनरल

Shri Mi
1 Min Read

cs_meet_cornel_indexरायपुर।मुख्य सचिव विवेक ढांड से मंत्रालय  में सेन्ट्रल कमांड के मुख्य लेफ्टिनेंट जनरल जे.के. शर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्य सचिव ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बी.व्ही.आर. सुब्रहमण्यम एवं ब्रिगेडियर जे.एस. संधु भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों ने चकरभाठा (बिलासपुर) हवाई पट्टी के विस्तार के बारे में भी विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के चकरभाठा हवाई पट्टी से रिजनल कनेक्टिविटी के अंतर्गत घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने आवश्यक निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य पर सात करोड़ 77 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। वर्तमान में हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। यह घरेलू विमान सेवाओं के लिए काफी उपयोगी होगा और आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड से लेफ्टिनेंट जनरल जे.के. शर्मा की मुलाकात के दौरान श्री शर्मा ने बिलासपुर चकरभाठा में सैन्य छावनी तथा एयरबेस की स्थापना के संबंध में भी चर्चा की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close