नगरीय निकाय – शिक्षाकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई निरस्त होगी , आदेश जारी

Chief Editor
1 Min Read

strikeरायपुर । पिछले महीने हड़ताल में शामिल होने की वजह से प्रदेश के जिन नगीय निकायों के शिक्षाकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी, वह निरस्त की जाएगी। इस सिलसिले में विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र की शालाओँ में कार्यरत शिक्षक (नगरीय निकाय ) संंवर्ग अपनी माँगों को लेकर 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक आंदोलनरत थे। वे अपना आँदोलन समाप्त कर 5 दिसंबर को अपनी-अपनी शालाओँ में उपस्थित हो गए हैं।
cfa_index_1_jpgआँदोलन की अवधि के दौरान कतिपय नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा आँदोलनरत शिक्षक ( नगरीय निकाय) संवर्ग के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार , जिन हड़ताली शिक्षक ( नगरीय निकाय ) संवर्ग के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई , उसे नियामानुसार निरस्त कर शासन और संचालनालय को जानकारी दें।इस तरह का आदेश प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now



close