इस कंपनी ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला Smartphone,24 दिन तक चलेगी बैटरी,Price Redmi note 4 से भी कम

Shri Mi
3 Min Read

Honor-9-Liteनईदिल्ली।स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। इस फोन में डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में बहुत ही पतले बेजल दिए हैं। कंपनी ने इस फोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। फोन नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर में मिलेगा। हॉनर 9 लाइट के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 युआन (करीब 11,700 रुपए) है। 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 1,499 युआन (करीब 14,600 रुपए) में लॉन्च किया है। फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 1,799 युआन (करीब 17,500 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा।इस फोन को अभी केवल चीन में सेल किया जाएगा। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की बिक्री कुछ दिन बाद ही भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 देशों में शुरू की जाएगी।



cfa_index_1_jpgफीचर्स की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 5.6 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले दी गई है। हॉनर ने इस स्मार्टफोन में अपना हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है। फोन के तीनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है।फ्रंट में भी डुअल कैमरा दिया गया है। इनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे में आपको 3D ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now



यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिओ 8.0 पर काम करेगा।फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देगा। फोन पर 13 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती हैं, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का बैकअप मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वोल्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ, GPS, ए-जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close