वन महोत्सव की शुरुवात,50 लाख पौधारोपण के साथ

cgwallmanager
2 Min Read

van

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

बिलासपुर। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु शासन के निर्देशों के अनुसार जिले में 3 अगस्त को वन महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान हरेक ,स्कूल, कालेज, शासकीय व अशासकीय संस्थानों तथा खाली पड़े भूमि पर पौधरोपण की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने  संबधित अधिकारियों को दिया है। टी.एल. बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया की वन महोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हेतु विकासखण्ड स्तर पर भी योजना बनाए तथा तीन दिवस के भीतर इसकी कार्ययोजना सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रस्तुत करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने बताया कि जिले में इस वर्ष 50 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के सभी नर्सरियों में फलदार पौधे वितरण के लिए उपलब्ध है। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण के दौरान अधिक से अधिक उद्यानिकी फसलों फलदार पौधों का रोपण करने कहा। बिलासपुर एवं मरवाही वन मंडलो में भी वृक्षारोपण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होने दिए।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बिलासपुर शहर के राजेंद्र नगर चौक मे स्थित उद्यान मे फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा। बिलासपुर वन मंडल के डी.एफ.ओं. और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में निर्देश देते हुए कलेक्टर ने 17 जुलाई से पौधों का वितरण प्रारंभ करने कहा है।

close