कांग्रेस प्रभारी पुनिया 22 से पाँच दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर,CM के इलाके में जाएँगे,बिलासपुर भी आएंगे

Chief Editor
3 Min Read

p l puniaरायपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल पुनिया 22 दिसंबर से पाँच दिन के छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और दूसे नेताओँ के साथ प्रदेश के कई जिलों में गुरूघासी दास जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे।पी एल पुनिया इस बार मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के जिले राजनांदगाँव भी जा रहे हैं।  24 दिसंबर को उनका बिलासपुर  आने का कार्यक्रम हैं  और यहां रात्रि विश्राम करेंगे जांजगीर-चाँपा जिले में भी उनका कार्यक्रम है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि पी एल पुनिया 22 दिसंबर  शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर 02.20 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेगे। दोपहर 03.00 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिये रवाना होंगे। शाम 05.00 बजे राजनांदगांव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे



23 दिसंबर  शनिवार को दोपहर 12 बजे राजनांदगांव से रेंगाकठेरा (डोगरगढ़ विधानसभा) के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे रेंगाकठेरा पहुंचकर आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 03.00 बजे रेंगाकठेरा से नवागढ़ (नवागढ़ विधानसभा) जिला-बेमेतरा के लिये रवाना होंगे। शाम 04.30 बजे नवागढ़ पहुंचकर आयोजित गुरूघासीदास जंयती समारोह में शामिल होंगे। शाम 06.30 बजे नवागढ़ से बेमेतरा के लिये रवाना होंगे। रात 07.00 बजे बेमेतरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।



24 दिसंबर  रविवार को सुबह 9.30 बजे बेमेतरा से सिरसाकला (अहिवारा विधानसभा) जिला-दुर्ग के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे सिरसाकला पहुंचकर आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 03.25 बजे दुर्ग से बिलासपुर के लिये रेल मार्ग द्वारा रवाना होंगे। शाम 05.55 बजे बिलासपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।25 दिसंबर सोमवार को सुबह 10.25 बजे बिलासपुर से अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे अकलतरा पहुंचकर कांग्रेसजनो से भेंट एवं चर्चा करेंगे।दोपहर 12.00 बजे अकलतरा से बलौदा (अकलतरा विधानसभा) के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे बलौदा पहुंचकर आयोजित गुरूघासीदास जंयती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 03.00 बजे बलौदा से जांजगीर-नैला के लिये रवाना होंगे। दोपहर 03.30 बजे जांजगीर-नैला पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। शाम 04.50 बजे जांजगीर-नैला से रेल मार्ग द्वारा रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात 07.50 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।



26 दिसंबर  मंगलवार को दोपहर 12.00 बजे रायपुर से जुनवानी जिला-बलौदाबाजार के लिये रवाना (व्हाया आरंग,गुल्लु,चिखली) होंगे। दोपहर 01.30 बजे जुनवानी (कसडोल विधानसभा) पहुंचकर आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। शाम 04.00 बजे जुनवानी से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 05.30 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।27 दिसंबर बुधवार को सुबह 9.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

close