सिटी कोतवाली के सामने RCC नाली के साथ चौड़ी होगी सड़क, महापौर-कमिश्नर ने किया मौके का मुआयना

Chief Editor
2 Min Read

shukla_s_indexबिलासपुर।नगर निगम महापौर  किशोर राय  ने बुधवार को  सिटी कोतवाली से मनोहर टॉकीज तक होनेवाले आगामी निर्माण कार्य के लिए निरीक्षण किया।  जिसमें उन्होने  गुमटियों के हटने के पश्चात स्थान का जायजा लिया । जहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों  सिटी कोतवाली के सामने स्थित 49 गुमटियां नगर निगम द्वारा वहां से हटाई गई थी। वहां पर जल निकासी की समस्या को लेकर आर.सीसी नाली के साथ ही डेन टू डेन चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। ताकि बरसों से हो रही जल निकासी की समस्या का निराकरण हो सकें।शहर के सबसे व्यस्ततम सड़कों में शुमार होने होने की वजह से इस सड़क में आये दिन पार्किंग की समस्या बनी रहती है। जिसके मद्देनजर यहां पर पार्किंग की आधुनिक व्यवस्था के लिए स्थल निरीक्षण का काम भी महापौर  किशोर राय व निगम कमिश्नर  सौमिल रंजन चौबे ने किया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मौके पर महापौर  ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।  साथ ही कहा कि उपर्युक्त कार्य हो जाने से यातायात सुगम होगा और पार्किंग की व्यवस्था हो जाने के बाद  जाम की स्थिति के कारण आवागमन में होने वाली समस्याओं का अंत हो जाएगा। इस दौरान निगम कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से आसपास की साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की।साथ ही निगम द्वारा दी जा रही डस्टबिन व डोर टू डोर कचरा एकत्रिकरण  सुविधा का प्रयोग करने की बात कही उन्होने कि जनसुविधाओं की दिशा में निगम निरन्तर कार्यरत है।इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी उमेश चन्द्र कुमार, जोन ईई अरुण शर्मा, नगर निगम के जुगल सिंह, एल्डरमेन राजेन्द्र भंडारी, पार्षद कमल कौशिक व दुर्गा सोनी, ठेकेदार सहित स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

close