छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्लू ने की 28 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई

Chief Editor
2 Min Read

CG-VIDHAN-SABHA.previewरायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले 7 महीने के दौरान एसीबी और ईओडब्लू की ओर से 26 मामलों मे 28 अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन न्यायालय में पेश किए गए। जबकि पिछले अप्रैल से नवंबर के बीच घूस लेने के 16 मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा में अलग-अलग दो सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में दी है।विधायक अमरजीत भगत ने सवाल किया था कि प्रदेश में एसीबी और ईओडब्लू की ओर से 1 अप्रैल 2016 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच किन- किन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में किन – किन अधिकारियों से कितनी-कितनी चल – अचल संपत्ति प्राप्त की गई। किन अधिकारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर अभियोजन पत्र सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। किन – किन अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन पत्र पेश नहीं हो सका।इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 26 मामलों में 28 अधिकारियों के विरुद्ध अभियोजन सक्षम न्यायालय में पेश किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now



विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने सवाल किया था कि 2017-18 में  एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेने के कितने मामले-कहां पकड़े। कितने गिरफ्तार कर जेल भेजे गए और कितने लोगों को जमानत-मुचलके पर रिहा किया गया । उन्होने यह सवाल भी किया था कि क्या बागबाहरा- जिला महासमुंद में 2017-18 के दौरान एसीबी द्वारा पकड़े गए पटवारी को स्थल पर मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लिखित जवाब दिया है कि 2017-18 में 1 अप्रैल से 5 दिसंबर तक एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा घूस लेते 21 अधिकारी- कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई कर 16 प्रकरण दर्ज किए गए। 16 प्रकरणों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। किसी भी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को मौके पर जमानत – मुचलके पर रिहा नहीं किया गया।



close